जमशेदपुर:- शहर के सीतारामडेरा स्थित हरिजन हाई स्कूल में आज दोपहर अचानक आग लग गयी. आग स्कूल के कमरे में लगे मीटर में लगी थी. इसके बाद इसके भीतर से पटाखा फूटने जैसी आवाजें आने लगी. इसके बाद स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेट ऑफिस में भी दे गयी थी. दमकल भी मौके पर पहुंच गयी थी. हालाकि आग से बिजली मीटर का ही नुकसान हुआ है. घटना के समय स्कूल में 9वीं के छात्रों की परीक्षा चल रही थी. बाद में स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले को स्पष्ट किया, इसके बाद छात्रों को राहत मिली.
Reporter @ News Bharat 20