नवाचार और उद्यमिता पर पांच दिवसीय एफडीपी का समापन

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से इनोवेशन और उद्यमिता पर आयोजित पांच दिवसीय एफडीपी का आज समापन हुआ। एफडीपी का मुख्य उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में शिक्षकों और शोधकर्ताओं को नए दृष्टिकोण और व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था।

एफडीपी के प्रमुख सत्रों में “स्टार्टअप्स के लिए बौद्धिक संपदा: आईपी के प्रकार और उनकी प्रासंगिकता” विषय पर डॉ. मनोज पांडे, एसोसिएट प्रोफेसर, ईसीई विभाग, एसबीयू ने अपनी प्रस्तुति दी। डॉ. सुशील कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज, आईएसएम रांची और पूर्व सहायक निदेशक, एमएसएमई, भारत सरकार, जयपुर ने “उद्यमिता शिक्षकों के लिए इंट्राप्रेन्योरियल माइंडसेट के विकास” विषय पर सत्र लिया।

सभी प्रतिभागियों ने इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के विषय में प्रस्तुति भी दी। पांचवें दिन के दूसरे सत्रों में प्रो. संदीप कुमार, डीन, वाणिज्य संकाय, एसबीयू ने स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात् विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरेश कुमार, प्रोफेसर, एनआईटी जमशेदपुर एवं निदेशक, एनआईटी जेएसआर केंद्र नवाचार और इनक्यूबेशन परिषद ने “नवाचार और इनक्यूबेशन नीति में टीबीआई केंद्र की भूमिका” पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने उद्यमिता विकास में तकनीकी नवाचारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री संजय सिंह, वित्त विभागाध्यक्ष, सीसीएल रांची और आईआईसी, एसबीयू के बाह्य विशेषज्ञ सदस्य ने “निवेशकों को पिच करने और सही टीम बनाने” पर सत्र लिया। उन्होंने उद्यमियों को निवेश आकर्षित करने और प्रभावी टीम प्रबंधन की रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक डॉ गगनदीप चड्ढा ने पूरे सत्र का सार प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने फीडबैक देते हुए कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।

समापन सत्र में एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं कुलसचिव प्रो. एस.बी. दंडिन ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के दौरान सुश्री एलजी हनी सिंह, सुश्री श्वेता कुमारी समेत अन्यान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *