जमशेदपुर :- हमेशा की तरह आज भी ह्यूमन हेल्प सोसायटी ने जरूरतमंदों के बीच भोजन बाटने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जिले के एमजीएम अस्पताल में 200 से ज्यादा लोगो के बीच नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्य किया। टीम के सदस्य अश्वनी सिंह द्वारा यह कार्य पिछले 2 वर्ष से ही लॉकडाउन की स्तिथि में आम परिवार की खराब स्तिथि को ध्यान में रख कर शुरू किया गया था। जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री और अस्पताल में मुख्य रूप गरीब मरीजों एवं उनके परिजन तक नि:शुल्क भोजन का कार्य टीम ह्यूमन हेल्प सोसायटी लगातार करते आ रही है। टीम के इस कार्य में मुख्य रूप से रमेश , राहुल , आनंद, रंजित, संजय, पुनीत आदि युवा वर्ग शामिल थे।
Reporter @ News Bharat 20