

जमशेदपुर :- सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान कदमा जमशेदपुर द्वारा रोटी बैंक जमशेदपुर के तत्वधान में राकेश कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर एमजीएम अस्पताल परिसर जमशेदपुर में जरूरतमंद लगभग 350 लोगों को प्रेम पूर्वक खाना खिलाया गया. इस कार्यक्रम में सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान कदमा जमशेदपुर के पदाधिकारी अरविंद किशोर, संजीव कुमार, सौरभ कुमार, पवन, राकेश कुमार, गौतम, रमेश रजक इत्यादि शामिल थे. रोटी बैंक जमशेदपुर के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने गायत्री मंत्र का जाप कर कार्यक्रम की शुरुआत की. ज्ञातव्य हो कि सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान कदमा जमशेदपुर द्वारा लगातार गरीब, बेसहारा, महिला, मजदूर और बुजुर्गों के हितार्थ समर्पित रूप से कंबल वितरण चिकित्सा कैंप मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क कराए जा रहे हैं उसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.


Reporter @ News Bharat 20