25 वर्षों से सामाजिक दायित्वों का निर्वाह के तहत आरएसबी ग्रुप कर रहा रक्तदान : बेहरा

Spread the love

आदित्यपुर : – 25 वर्षों से सामाजिक दायित्वों का निर्वाह के तहत आरएसबी ग्रुप अपने सभी प्लांटों में रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है. उक्त बातें आरएसबी ग्रुप के वाईस चेयरमैन एसके बेहरा ने कही. वे प्लांट 2 में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे कर्मियों का हौसला बढ़ाने आये हुए थे. उन्होंने बताया कि उनका ग्रुप सीएसआर के तहत कई सामाजिक कार्य स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में गम्हरिया के बीडीओ अभय द्वीवेदी भी शामिल हुए, उन्होंने आरएसबी ग्रुप के द्वारा किए जा रहे सामाजिक दायित्वों का निर्वहन की तारीफ की. मौके पर ग्रुप की वाईस चेयरमैन संगीता बेहरा, 157 सीआरपीएफ के कमांडेंट श्रीकांत सिंह भी शामिल हुए. सभी अतिथियों ने प्लांट में आधा दर्जन फलदायक और छायादार पौधे भी लगाए. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एच आर हेड एसके वर्मा, एच आर हेमंत प्रधान, सुनीता मम, स्वेता तिवारी, सागरिका मम, एच आर ग्रुप हेड जया सिंह, कमेटी हेड यूनियन प्रेसिडेंट पंकज सिंह, अनिल प्रसाद, एससी झा, सुभाष महतो, विजय सिंह, प्रदीप अड्डो, विमलेश कुमार, विजय सिंह, शंकर कुमार, बी तिवारी, कैलाश महतो, संजय सोय, राजेश महतो अन्य सक्रिय रूप से लगे रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *