छठ पूजा के लिए बाजार में दिखने लगी चहल-पहल ,फल के साथ श्रृंगार और साड़ियों की खरीदारी में जुटीं महिलाएं.

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास):- दीपावली व गोवर्धन पूजा के बाद चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं हैं । दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटने से बाजारों में रौनक दिखने लगी है । बिक्रमगंज शहर से लेकर गांवों तक घाटों व पोखरों की साफ-सफाई होने लगी है । दउरी बनाने वाले युद्ध स्तर पर जुटे हैं । व्यापारी विभिन्न प्रकार के फलों को मांगा रहे हैं । अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों बिक्रमगंज तेंदुनी चौक व सभी मुख्य मार्गो में सूर्यपुरा , संझौली , राजपुर , नासरीगंज , काराकाट समेत आसपास के इलाकों के बाजार सज गए हैं । लोग पूजा के लिए छोटी से छोटी सामग्री जुटाने लगे हैं । छठ पूजा के लिए कोसी, पीतल या बांस का सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा अर्चना के लिहाज से हर छोटे-बड़े सामान की खरीदारी होने लगी है । शहर की सभी छोटी-बड़ी साड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है । पर्व में साड़ी का अलग महत्व है । छठी मैया को अर्पण करने के साथ पूजा करने वाली महिला नई साड़ी में पूजा करती है । भक्त छठी मैया की पूजा नये वस्त्र में करते हैं । साथ ही इस समय चूड़ी, बिंदी सहित महिलाओं की साज-सज्जा से संबंधित दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गयी । साथ ही साथ फलमंडी में भी भारी भरकम भीड़ दिखने लगी । बिक्रमगंज फल मंडी के व्यापारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *