

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बाघाकुली के दरखुली में बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों ने भूमि पूजन किया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने पुजारी अमर आचार्य की देखरेख में विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ निर्माण कार्य की शुरुआत की.समिति के सदस्य के सहयोग से बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. समिति के सदस्य में से पूर्णेन्दु नायक ने बताया आगामी रामनवमी के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कर भव्य पूजा कार्यक्रम करने की बात कही.वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन हवन और यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों के बीच भोग और प्रसाद बांटे गए.मौके पर कालिकिंकर नायक, देवदत्त नायक, चंडी देहूरी, राहुल नायक, चित्रेश्वर नायक, संभू देहुरी, सांतनु खामराई, चंडी नायक, कार्तिक आचार्य, मानस नायक, सुधन देहुरी, आदि मौजूद थे.


Reporter @ News Bharat 20