महामारी से जुड़ी दिल दहला देने वाली तमाम खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि भारतीय फैशन डिजाइनर वैशाली शाधेंगुले को पेरिस हॉट काउचर वीक 2021 में अपना कलेक्शन शो करने के लिए आमंत्रित किया गया है। पिछले छ: महीनों के दौरान इस काउचर वीक का हिस्सा बनने के लिए उन्हें कई राउंड से गुजरना पड़ा। वैशाली भारत के उन फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं जो सस्टेनेबल फैशन को प्रमोट करने के लिए जाने जाते हैं। वे 2015 से अब तक लगातार न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने कलेक्शन को पेश करती रही हैं। पेरिस हॉट काउचर वीक में शामिल होना वैशाली का सपना था जो उनकी मेहनत से पूरा हुआ
वैशाली ने रैंप पर 25 गारमेंट्स पेश किए। उन्होंने बताया कि उनके कारीगरों द्वारा किए गए थ्रेड वर्क से कई इंटरनेशनल डिजाइनर्स को प्रेरणा मिली है। वैशाली युवा डिजाइनर्स से कहना चाहती हैं कि सपने देखो और उसे पूरा करने के लिए जी-जान से जुट जाओ। अच्छा बिजनेस करने से ज्यादा जरूरी है अपनी क्रिएटिविटी को बनाए रखना। वे सबसे पहले अपनी डिजाइन पर फोकस करती हैं और उसी से उन्हें फायदा मिलता है।
Reporter @ News Bharat 20