डोर टू डोर सर्वे कार्य के सफल संचालन हेतु उपायुक्त ने कि सभी वरीय पदाधिकारी, सभी BDO, CO एवं MOIC’ के साथ वर्चुअल बैठक , प्रत्येक पंचयात स्तर पर गठित हुई टीम, गम्भीर लक्षण वाले मरीजों को भेजा जाएगा जिला कोविड अस्पताल , सर्वे एवं जाँच दल अपने जिम्मेवारियों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें- उपायुक्त

Spread the love

सरायकेला :- झारखण्ड सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु दिनांक 25 मई 2021 से 5 जून 2021 तक प्रखंड स्तर पर जन सर्वे एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट आधारित कोविड-19 जांच अभियान का शुभारंभ किया जाना है। इस अभियान का सॉफ्ट लॉन्च रांची में दिनांक 24 मई 2021 को माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के द्वारा किया गया।

सॉफ्ट लॉन्च के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले की टीम से रूबरू हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी श्री अरवा राजकमल ने सरायकेला-खरसावां जिले में डोर टू डोर सर्वे कार्य के सफल संचालन हेतु सभी वरीय पदाधिकारी एवं सभी BDO, CO, तथा सभी MOIC के साथ वर्चुअल मीटिंग कि। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने गठित सभी जांच दल को ससमय जांच किट उपलब्ध कराने के निदेश दिए। निर्देश दिया कि सर्वेक्षण एवं जांच का कार्य उच्च स्तर का हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रतिदिन डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया।

25 मई 2021 से 5 जून 2021 तक प्रखंड स्तर पर किए जाने वाले जन सर्वे एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट आधारित कोविड-19 जांच अभियान को देखते हुए प्रत्येक पंचायत हेतु न्यूनतम एक सर्वे टीम तथा न्यूनतम एक जांच दल का गठन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। सर्वे दल के सदस्य के रूप में स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वयं सहायता समूह की दीदी रहेंगी ।

उपायुक्त ने कहाँ सर्वे के दौरान गंभीर लक्षण वाले संक्रमित व्यक्तियों के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजने की सुविधा की व्यवस्था प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अथवा प्रधान कार्यकारी समिति पंचायत के द्वारा किया जा सकेगा। सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 लक्षण पाया गया हो अथवा उस परिवार में कोई भी सदस्य कोविड-19 से संक्रमित हो अथवा कोई सदस्य अप्रवासी हो अर्थात अन्य राज्य से लौटा हो अथवा परिवार में विगत एक माह में किसी की मृत्यु हुई हो तो ऐसी परिस्थिति में उन सभी सदस्यों को तुरंत गांव में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच हेतु चिन्हित स्थल पर सखी मंडल की दीदी के सहयोग से यथाशीघ्र पहुंचा कर रैपिड एंटीजन किट से जांच सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तथा जांच परिणाम नकारात्मक आ रहा है तो जांच कार्यकर्ता के द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सलाह देते हुए उनका आरटीपीसीआर हेतु सैंपल प्राप्त किया जाएगा। वही संक्रमित व्यक्ति की जांच के दौरान गंभीर लक्षण जैसे अत्यधिक तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, मानसिक असंतुलन पाई जाए तो तुरंत 104 टोल फ्री नंबर से चिकित्सीय सलाह लेते हुए 108 एंबुलेंस से संक्रमित व्यक्ति को जिला कोविड अस्पताल भेजने का प्रबंधन प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।

25 मई से डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ होगा, सर्वे कार्य कि सभी तैयारी पूरी: उपायुक्त

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे का कार्य 25 मई मंगलवार से प्रारम्भ होगा। सर्वे कार्य के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बेहतर माइक्रोप्लान बनाया गया है। सभी संबंधित कर्मियो को निर्देश दिया गया है। सभी को इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रैट जांच, कोरोना संक्रमित होने पर स्वयं को दूसरों से आईसोलेट करने, कोविड समुचित व्यवहार यथा मास्क पहनने, निरंतर हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के सम्बंध में विस्तार से जानकारियां साझा की गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन को सूचित कर त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सर्वे कार्यों के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहारों का पूर्ण पालन करने व विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *