जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रतिबंधित पक्षियों के अवैध तरीके से कारोबार को लेकर वन विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए साकची थाना के पास छापेमारी कर प्रतिबंधित पक्षियों को जब्त किया है. हालांकि, इस छापेमारी में दुकानदार मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने मौके से कुल 9 प्रजाति के 511 पक्षियों को जब्त किया है. सभी पक्षियों को मानगो वन विभाग के कार्यालय में रखा गया है जहां से उन्हें न्यायलय में प्रस्तुत किया जायेगा. इस संबंध में बन विभाग ने वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दे कि वन विभाग को सूचना मिल रही थी कि साकची में जानवर बेचने वाले दुकानदार ऐसे पक्षियों को बेच रहे है जिन्हे बेचने पर रोक है. सूचना पाकर रेंजर दिग्विजय सिंह साकची पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंचे और छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकानदार मनोज मौके से फरार हो गया.
ये पक्षी हुए बरामद
कॉमन हिल मैना –2, जावा स्पैरो – 169, बगझेरिया – 163, कोकोटेल – 18, रोजो लव बर्ड – 53, तोता – 44, कॉमन किऊल – 22, स्पोटेड डब – 44, पिंजरा – 54
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)