पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने दिवंगत प्रवीण सिंह की स्मृति में पार्वती घाट प्रबंधन को 10 टन लकड़ी किया दान

Spread the love

जमशेदपुर : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अपने दिवंगत छोटे भाई सह अंगिका विकास परिषद के अध्यक्ष प्रवीण सिंह की स्मृति में लगभग 10 टन लकड़ी तीन ट्रकों में भरकर पार्वती श्मशान घाट के लिए दान स्वरूप भेजा, ताकि प्राकृतिक आपदा काल के शिकार लोगों के शवों का दाह- संस्कार करने में परेशानी न हो. पूर्व विधायक ने कहा कि और भी लकड़ियां पार्वती श्मशान घाट को उपलब्ध कराई जाएगी. विदित रहे कि पिछले दिनों पूर्व विधायक के छोटे भाई कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी मृत्यु हो गई थी. उनका श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद पूर्व विधायक ने श्मशान घाट के लिए यह सहयोग दिया है. वैसे शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के कारण हर दिन कई शवों का दाह- संस्कार शहर में हो रहा है, जिससे श्मशान घाटों में लकड़ी की किल्लत हो गई है. वन विभाग और जिला प्रशासन के साथ श्मशान घाट प्रशासन भी लगातार श्मशान घाट के लिए लकड़ियों के प्रबंध में जुटे हैं. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता समरेंद्र तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, विनय तिवारी, सत्य प्रकाश, आलोक दुबे व अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *