चार दिवसीय पूजा-अर्चना की की गयी शुरुआत…

Spread the love

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत मानुसमुड़िया पंचायत के सोनाकोड़ा गॉव में सार्वजनिक मदन मोहन समिति की ओर से पंडाल बनाकर मदन मोहन की बुधवार को गॉव के क्लब में चार दिवसीय पूजा-अर्चना समारोह पूर्वक शुरू की गयी. पूजा का शुभारंभ सुबह बड़ा तालाब से स्थानीय कीर्तन संप्रदाय व बेंड बजा के साथ कलस ला कर हुआ. इसके बाद पंडित कल्याण मिश्रा द्वारा विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की गयी. फिर पुष्पांजलि, कीर्तन, हरिलूट एवं हवन का आयोजन हुआ.पूजा में यजमान के रूप में गौतम नायक एवं मणिक सीट बैठे थे. इसके बाद महिलाओं ने कतार बद्ध तरीके से पुष्पांजलि अर्पित किए तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. बुधवार से शनिवार तक ओड़िया व बंगाली जात्रा आयोजन कमेटी द्वारा किया जाएगा।

पूजा के संबंध में मदन मोहन समिति ने बताया कि यहां पूजा का आयोजन वर्ष 1998 में से शुरू किया गया था.
तब से आज तक मदन मोहन पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है । घर में सुख-शांति की कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है। पूजा को सफल बनाने में कमिटि के काली चरण नायक,परमेश्र्वर नायक,चिन्मय नायक,सुजीत नायक,दिनेश नायक, हिमांशु नायक, पुरुषोत्तम नायक, पदमालोचन नायक,कमल नायक, भवेश नायक, सत्यवीर नायक ,दीपक कपाठ, जगदीश महापात्र, विक्रम नायक, राहुल नायक ,गंगाधर नायक, विवेक नायक, रघु नायक, रंजीत नायक, राम जीवन नायक,राम मुर्मु आदि समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *