जमशेदपुर:- पटमदा प्रोग्रेसिव एग्रो प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के पटमदा स्थित कार्यालय प्रांगण में बाजार समिति, जमशेदपुर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ शंकर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, संतोष कुमार, e-NAM के राज्य समन्यवयक, संजय कच्छप सचिव बाजार समिति जमशेदपुर, अब्दुल हामिद खान कृषि उत्पाद के निर्यातक, प्रसनजीत दास निदेशक पटमदा एफपीओ समेत 50 से ज्यादा किसान उपस्थित थे। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने किसानों को एफपीओ से जुड़कर समूह शक्ति माध्यम से विभिन्न योजनाओ का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। ई- नाम के राज्य समन्वयक तथा संजय कच्छप सेक्रेटरी बाजार समिति ने ई-नाम से किसानों को जोड़ने और इससे होने वाले फायदे की विस्तृत जानकारी दिया। ऑल सीजन फार्म फ्रेश के कृषि उत्पाद निर्यातक अब्दुल हामिद खान ने एफपीओ के माध्यम से कृषि उत्पादों को अंतराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने के अवसर की जानकारी साझा किया।
Reporter @ News Bharat 20