बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरगोड़िया स्थित हिमांशु क्लिनिक में स्थापना दिवस पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन संचालक डॉ अजय भारती ने किया ।शिविर में निःशुल्क जांच , ब्लड प्रेशर , सुगर, दर्द का दवा दिया गया । बताते चले कि गरीब , असहाय लोगों के द्वारा अपेंडिसाइटिस , लकवा व पथरी की निःशुल्क जांच डॉ अजय भारती ने किया ।
Reporter @ News Bharat 20