दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- दावथ प्रखंड के हथड़िहा गांव में नि : शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। ये निःशुल्क नेत्र शिविर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक सारण द्वारा आयोजित किया गया। वही कैम्प सयोजक सह हथड़िहा वार्ड सदस्य चिंता हरण तिवारी ने बताया कि 100 से अधिक लोगों का नेत्र जांच किया गया और साथ ही निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आदि की सुविधा दी गई। वही, ऑपरेशन योग्य 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा जायेगा। बता दें कि, इन चयनित मरीजों के ऑपरेशन भी नि :शुल्क ही किये जाएंगे।संस्था के डॉ अमरेश सिंह व सहायक बोलबम सिंह ने सभी मरीजों का नेत्र जांच कर उचित दवा देकर मार्गदर्शन दिया।वही शिविर में आए कई लोगों ने बताया कि वार्ड सदस्य चिं ताहरण तिवारी द्वारा कैम्प आयोजित करना एक सराहनीय कार्य है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)