ट्रक ड्राइवर के लिए लगाया कैंप आंखों की चेकअप के साथ फ्री में दिया गया चश्मा

Spread the love

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जयसिंहपुर क्षेत्र के अंतर्गत पीढ़ी टोल प्लाजा पर 1वा 2 अगस्त तक श्री नव दुर्गा ग्रामोउत्थान सेवा संस्थान अमेठी द्वारा आज सड़क परिवाह एवं राज मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आई चेक आप कैंप का आयोजन किया गया जहां मुख्य अथिति रहे पूर्व मुख्य चिकिसा अधिकारी डॉ राम अवध मिश्र ने कहा कि आँखे मानव शरीर का बेहद अहम हिस्सा होता है। क्योकि इन्ही के जरिए हम इस खुब सुरत दुनिया को देख पाते है।वहीं डाक्टर ने कहा कि आँख में तकलीफ होते ही हमे नजर अंदाज नही करना चाहिए।डॉ प्रशांत तिवारी ने कहा कि गुलाब जल आँखों के लिए कारगर माना जाता हैं उन्होंने कहा कि आवला आँख की सेहत के लिए बेहद फायदे मंद होता है। जहां अवला रोशनी बढ़ाने मे मदद करता है।भीगी बदाम अखरोट सेवन से आँख की रोशनी बढ़ती है।डॉ महेंद्र मिश्र ने बताया कि नजर धुन्दुली होने के कारण मोतियां विंद से पीड़ित लोगों को पढ़ने लिखने नजर का काम करने गाड़ी चलाने के लिए विशेष कर रात के समय मे समस्या आती हैं लेंस या इमेज को फोकस करने मे मदद करता है जब लेंस क्लौडि हो जाता हैं तो लाइट लेंसों से स्पष्ट रूप से गुजर नहीं पाती जिससे जो इमेज आप देखते हैं वो धुंधली हो जाती हैं इस कारण दृष्टि बाधित होने को मोतिया बिंद या सफेद मोतिया कहते है lजहां कैंप में 278 लोगों की आँखों का कुशल चेकअप डॉक्टर की टीम द्वारा जाँच कर उन्हे चस्मा भी वितरित किया गया।इस अवसर पर समीर कुमार मिश्रा,संस्था सचिव विंदेश्वरी प्रसाद दुबे,वा भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *