मुसाबनी :- मुसाबनी स्थित मुस्कान ईन्टरप्राइजेज द्वारा नि:शुल्क स्वस्थ जॉच सुबिधा प्रत्येक माह मे दो बार पूर्णिमा नेत्रालय से आए डॉ संदीप कर एवं मेडिसिस्ट इएटी हास्पिटल से आए डॉ एस के चौधरी के माध्यम से नाक, कान एवं गला की जॉच नि:शुल्क कैंप द्वारा किये जाते है, आज के दौर में कम उम्र के बच्चे से लेकर बडे बुजुर्ग तक मोबाइल फोन, ब्लुटूथ, हेडफोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल से अॉख के रौशनी और कान के बहरापन की शिकायत लोगो में ज्यादा आ रही हैं, सही समय में जॉच कराना जरूरी है, मुस्कान इन्टरप्राईजेज द्वारा यह सुबिधा ग्रामवासियों को बराबर नि:शुल्क दिये जा रहे है, इसका लाभ उठाये एवं आस पास के लोगों को जागरुक करे, साथ ही प्रत्येक रबिवार स्त्री रोग संबधित डॉ किरण सिंह द्वारा एवं हड्डी से संबंधित, चर्म रोग, जेनरल फिजीशियन डॉ नीरज मिश्रा के मदद से मुसाबनी ग्रामवासियों को बराबर सुबिधा दिये जा रहे है, जॉच के बाद रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं अन्य रोग से सम्बन्धित अॉपरेशन ईलाज की सुविधा आयुष्मान स्वस्थ बीमा द्वारा ग्रामवासियों को बराबर मिले इसके लिए मुस्कान ईन्टरप्राइजेज के संचालक जीतेंद्र श्रीवास्तव बराबर प्रयास में लगे हैं, साथ ही समाजिक कार्य को आगे वढाने में गोपाल लाल, राजा राम प्रसाद, शिवम कालिंदी, मिला महाली का काफी सहयोग रहा है,
Reporter @ News Bharat 20