न्यूजभारत20 डेस्क:- महाराष्ट्र हितकारी मंडल, बिस्टुपुर एवं ब्रह्मानन्द नारायणा हॉस्पिटल द्वारा एक मेगा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अजय अग्रवाल, जनरल फिजिशियन डॉ शुभाशीष डे, महाराष्ट्र हितकारी मंडल के ट्रस्टी डॉ उन्मेष लुकतुके, प्रेसिडेंट रोहिणी साठे, सेक्रेटरी शिल्पा शाने , ट्रस्टी रवि साठे , ट्रस्टी उल्लास साने, ट्रस्टी वसंत खले ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कैंप में करीब 100 से ज्यादा लोगों की निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन,बीएमआई एवं ईसीजी जांच की गई।
डॉ अजय अग्रवाल ने लोगों से अपील किया कि वे अपने व्यस्त जीवन में से एक घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए जरूर निकालें और स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रतिदिन 45 मिनट तेज गति से पैदल चलें ,संतुलित आहार लें , उचित मात्रा में नींद ले एवं ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर को नियमित रखें।