मानगो /जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 15/12/2021 को मानगो गांधी मैदान के समीप समाजिक संस्था सुन्दरम की ओर से निःशुल्क महासेवा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, हेल्थ चेकअप एवं कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कैम्प लगवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदपुर के युवा रंगकर्मी प्रेम दीक्षित वं उनकी पत्नी सहित शहीद हुए सभी जवानों को श्रधांजलि अर्पित कर की गयी साथ शहीद हुए 13 जवानों की याद में उनके नाम से 13 पौधा गांधी मैदान मे रोपण किया गया। कैंप में 150 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया एवं सैकड़ो लोगो ने हेल्थ चेकअप में ब्लड प्रेशर, हिमोग्लॉबिन, सुगर, आंखों की रोशनी का चेकअप करवाया साथ हीं राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड, वोटर कार्ड के कैम्प में लगभग 200 लोगो ने लाभ लिया।आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुंदरम संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद ताजदार आलम, उपाध्यक्ष बिट्टू वारसी उपस्थित रहें . कैंप का आयोजन प्रेम दीक्षित तथा उनके युवा साथियों के नेतृत्व में किया गया प्रेम ने बताया की उनका उद्देश्य सरकार द्वारा लागू योजनाओं का लाभ जन- जन तक पंहुचाना है आगे भी इस तरह का महासेवा कैम्प जारी रहेगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)