बहरगोड़ा:- मुसाबनी स्थित मेडिया चौक के पास आनन्द हैम्ब्रम के सहयोग से नि:शुल्क स्वस्थ शिविर कैंप का आयोजन किए गए, कैंप मे आए पुर्णिमा नेत्रालय से पुर्णिमा महतो एवं रेणु के सहयोग से 34 ग्रामीण लोगो के नेत्र जांच किए गए,जॉच मे 10 मोतियाबिंद मरीजो का चयन किये गये हैं पुर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर एम्बुलेंस द्वारा मरीजो को नेत्र ऑपरेशन के लिए सोमवार को अस्पताल भेजा जाएगा, साथ ही इन्टी मेडिसिस्ट अस्पताल से आए रंजन कुमार के मदद से 18 मरीजो का कान, नाक एवं गला के जॉच मशीन के द्वारा किया गया, जॉच मे कान से कम सुनाई देना एवं कान से पानी का आना, एेसे चयनित मरीजो को आयुष्मान स्वस्थ बीमा द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन की सुबिधा जमशेदपुर मेडिसिस्ट अस्पताल द्वारा कान नाक गला की आपरेशन नि:शुल्क किये जाएगे, मुस्कान इन्टरप्राईजेज के संचालक जीतेंद्र श्रीवास्तव द्वारा गॉव-गॉव नि:शुल्क स्वस्थ जॉच शिविर कैंप की सुबिधा बराबर दिये जा रहे है, कैंप मे उपस्थित पुर्णिमा नेत्रालय के मारकैटिंग मैनेजर गुरबिन्दर सिंह, समाजिक कार्यकर्ता आनंद हैम्ब्रम,रानी किस्कु,शिवम कालिंदी कई ग्रामीण उपस्थित थे