जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जिला प्रसाशन द्वारा सैरात बाजार के भाड़े में की गई मनमानी वृद्धि को अव्यवहारिक बताते हुए इसकी निंदा की है ।उन्होंने कहा कि शहर के कई व्यापरियों की तीन पीढियां सैरात बाजार में अपना व्यापार कर रही है।लेकिन इस तरह की घटना कभी नही हुई।उन्होंने कहा कि जिन दुकानों का किराया 100 रुपये था उसका भाड़ा अचानक 15000 हो जाना किसी भी तरह से मानवीय नहीं है।उन्होंने कहा कि अभी तक व्यापारी कोरोना की मार से पूरी तरह उबरे भी नही है।ऐसे में भाड़े में वृद्धि उनके घावों पर नमक छिड़कने जैसा है।यह वृद्धि छोटे व्यापारियों के अस्तित्व पर खतरा है।उन्होंने कहा कि प्रशासन को यह बताना चहिये की किस तर्ज़ पर भाड़े में इतनी वृद्धि की गई है।उन्होंने कहा कि पहले होल्डिंग टैक्स ओर अब सैरात बाजार का भाड़ा में वृद्धि से स्पष्ट है कि सरकार जनता के प्रति असंवेदनशील है।सरकार को जनभावनाओं से कोई सरकार नही है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)