झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की और से फ्रेंडशिप कप चैंपियनशिप झारखंड वर्सेस बंगाल का कराया गया आयोजन

Spread the love

जमशेदुर:- जमशेदुर के झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की और से फ्रेंडशिप कप चैंपियनशिप झारखंड वर्सेस बंगाल का आयोजन कराया गया जो ३० और ३१ अक्टूबर को आदर्श मंडप 3, टेल्को में कराया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया , आसनसोल, दुर्गापुर, उखरा , नेमतपुर और झारखंड की और से जमशेदपुर , रांची, गिरिडीह, जामताड़ा सहित विभिन्न जगहों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। चैंपियनशिप में लगभग डेढ़ शो बच्चो ने भाग लिया था। चैंपियनशिप का उद्घाटन श्री दिनेश कुमार ( एक्स बी जे पी ) नेता , अमरजीत सिंह राजा ( एक्स जमशेपुर के युवा मोर्चा अध्यच) अरविंद पाण्डेय ( टाटा स्टील कमेटी मेंबर) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । चैंपियनशिप में दो इवेंट रखा गया था जिसमें पूम्साए और फाइटिंग था। चैंपियनशिप की विजिएता टीम झारखण्ड की टीम तथा बंगाल की टीम उपविजेता रही । चैंपियनशिप के समापन में बिपिन शर्मा चिन्मय स्कूल की एक्स प्रिंसिपल , दिनेश कुमार झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन ,अमरजीत सिंह राजा एक्स जमशेदपुर युवा मोर्चा अद्यच , संजय कुमार बिजनेसमैन , स्ट. जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल मौजूद थे । यह पूरा चैंपियनशिप झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच एवम् ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी श्री सुनील कुमार प्रसाद , वर्किंग प्रेसीडेंट शिल्पी दास और ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीकांत बस्के की देख रेक में हुआ । चैंपियनशिप को सफल बनाने में झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के काफी सारे ऑफिशियल का योगदान रहा जैसे संजय , रवि , वीरू , आदर्श , विक्की, आकाश, अमन, प्रणय, पीयूष , माधवन, विशाल , रिसिकेश, सौरव ,सौरभ, सुमित, मैडी, शिवानी, निकिता, हरसिता , मही , साई, अमृता, सुरभी, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *