जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी में इस सत्र से चांसलर पोर्टल के जरिए ग्रेजुएशन में नामांकन शुरू , जानिए क्या है प्रोसेस

Spread the love

जमशेदपुर :- सत्र 2021 से जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की जगह जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी में नामांकन होगा। चांसलर पोर्टल पर इसका लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। 06 अगस्त से चांसलर पोर्टल के लिंक https://jharkhanduniversities.ac.in के जरिए ग्रेजुएशन के सभी परंपरागत और वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए योग्य छात्राएँ ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। 25 अगस्त को पहली अस्थाई चयन सूची जारी की जाएगी। 26 से 31 अगस्त तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन काॅलेज में आकर कराना है और 01 सितम्बर तक नामांकन लिया जाएगा। 02 से 05 सितम्बर के बीच बची हुई सीटों के लिए चांसलर पोर्टल पर दुबारा आवेदन का मौका दिया जाएगा। 07 सितम्बर को दूसरी अस्थाई चयन सूची जारी की जाएगी। इस सूची के आधार पर 10 से 13 सितम्बर तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करते हुए 14 सितम्बर तक नामांकन लिया जाएगा। 15 सितम्बर से सभी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। निर्देश दिया गया है कि चांसलर पोर्टल पर आवेदन करते समय छात्राएँ जिस ईमेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर का प्रयोग करें उसे हमेशा सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत नहीं हो। विस्तृत और अद्यतन जानकारी के लिए युनिवर्सिटी की वेबसाइट www.jsrwomenscollege.ac.in को देखा जा सकता है। नामांकित छात्राओं को हाॅस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। युनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस और सिदगोड़ा कैंपस को मिलाकर छात्राओं के लिए फुल फर्निश्ड कुल 800 बेड की हाॅस्टल सुविधा उपलब्ध है। आवेदन में किसी भी तरह की समस्या होने पर 7903668523 (ज्योतिप्रकाश महांती) या 9334281529 (तपन कुमार मोदक) पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *