बहरागोड़ा (संवाददाता): – बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत के लोधनवाणी गांव के वार्ड संख्या 3 में 15 वें वित्त आयोग से सोमवार को 300 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास पंचायत के मुखिया गणेश मुंडा ने नारियल फोड़ कर किया. मौके पर मुखिया श्री मुंडा ने कहा पंचायत के सर्वांगीण विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है. मालूम हो कि इस गांव में सड़क नहीं रहने से स्थानीय ग्रामीण वर्षों से कीचड़मय सड़कों से आवागमन करने को विवश थे. सड़क का शिलान्यास करने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया. मौके पर वार्ड सदस्य सपन मांडी,ग्राम प्रधान कारू मुंडा,पाल्टन मुंडा,शिबनाथ मुंडा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)