जमशेदपुर:- पटमदा थाना क्षेत्र में गैंग रेप के मामले में पुलिस की ओर से साक्ष्य नहीं जुटाए जाने के कारण सभी आरोपियों को इसका लाभ शनिवार को मिल गाय है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (4) राजेंद्र कुमार सिन्हा के कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को मामले में बरी कर दिया है. पांचों आरोपियों का नाम बुलेट महतो, धनराज महतो, रंजीत महतो, कालू महतो और हरि महतो है. घटना के दिन युवती अपने एक साथी के साथ पटमदा के ही एक तालाब के पास गयी हुयी थी. इस बीच ही पांचों आरोपियों ने साथी के साथ मारपीट की थी और उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था.
घटना के संबंध में पटमदा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में कहा गया था युवती अपने एक दोस्त के साथ पटमदा की तरफ एक तालाब में गयी हुई थी. इस बीच पांचों आरोपियों ने दोस्त के साथ मारपीट की थी और युवती के साथ बारी-बारी से गैंग रेप किया था. घटना के बाद पटमदा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने मामले में 3 जुलाई 2021 आरोप पत्र दाखिल किया था.
Reporter @ News Bharat 20