जमशेदपुर :- कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर के रहनवे वाले तारकेश कुमार और अरूण गोंडा ने थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के घर में घुसकर गैंग रेप किया. घटना के समय दोनों आरोपी अपने हाथ में चापड़ लेकर पहुंचे हुये थे. युवती से पहली दोनों ने चापड़ का भय दिखाकर छेड़खानी की. उसके बाद बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया. घटना की भनक मिलते ही पुलिस ने अरूण गोंडा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा तारकेश कुमार घटना के बाद से ही फरार हो गया है. पुलिस उसका लोकेशन तलाश रही है.
गैंग रेप के बाद रंगदारी मांगी और लूट किया
गैंग रेप की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने लूट और रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम दिया. 6 मई की रात रामनगर रोड नंबर 7 के रहने वाले सौरभ कुमार कदमा मिलन समिति मैदान के पास खड़े थे, तभी अरूण गोंडा अपने दोस्त के साथ पहुंचा और दो मोबाइल फोन लूट लिया. इसके बाद दोनों ने कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 के रहने वाले सूरज कुमार से 6 मई की शाम घर में घुसकर रंगदारी मांगी.