

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- शुक्रवार की देर संध्या सेवा और समर्पण अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बिक्रमगंज के काशी घाट पर आयोजित (काव नदी) के घाट पर गंगा आरती में काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज साथ पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने आरती में भाग लिया । और साथ ही जल , पर्यावरण की संरक्षण, नदी, पोखरा,तालाब को स्वच्छ रखने को लेकर संकल्प लिया गया । साथ ही देश के प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की सभी लोगों ने कामना की । मौके पर विधायक राजेश्वर राज सहित पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)