01 से 03 नवंबर तक जिले में मनाया जाएगा गंगा (दामोदर) उत्सव,नदियों के किनारे विभिन्न तरह की गतिविधियों के साथ होगा आरती का आयोजन

Spread the love

बोकारो :- जिले में आगामी 01 नवंबर से 03 नवंबर तक तीन दिवसीय गंगा (दामोदर) उत्सव मनाया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में दामोदर व उसकी सहायक नदियों के किनारे गंगा (दामोदर) उत्सव मनाया जाएगा। जिले में जहाँ जल स्रोत है साथ ही तालाब, डैम इत्यादि का साफ सफाई के साथ गंगा उत्सव कार्यक्रम किया जाएगा।

उपायुक्त ने विभिन्न जगहों पर जल का एवं इसके क्षेत्र का साफ सफाई के लिए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास एवं तेनुघाट, अपर नगर आयुक्त चास, कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद को निदेशित किया है।

■ दामोदर नदी तट पर होगा विशेष कार्यक्रम, वृहद होगी गंगा आरती-

उपायुक्त ने जिला गंगा (दामोदर) समिति का बैठक किया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आयोजन स्थल की साफ – सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराते हुए नदी उत्सव मनाने को कहा। तेनुघाट डैम समीप गंगा आरती विशेष एवं वृहद तौर पर किया जाएगा। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो(तेनुघाट) एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।

■ गंगा उत्सव में वृहद भागीदारी से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का लक्ष्य-

गंगा आरती के साथ दुनियां में लोहा मनवाने के लिए सभी नागरिकों को साथ आना है। इसके तहत गंगा (दामोदर) प्रदर्शनी, चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न विभागों से संबंधित जागरूकता स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही यह भी बताया कि स्थानों पर पौधरोपण, श्रमदान एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जाएंगी। हर प्रकार से भागीदारी देने का अपील किया गया है। स्लोगन, प्ले कार्ड के माध्यम से अपने आस पड़ोस के जलाशय, नदी – नाले को स्वच्छ कर संदेश देना है हम और हमारा भारत श्रेष्ठ और स्वच्छ है।

उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम का समापन शाम पांच बजे किया जाए ताकि दामोदर एवं उसकी सहायक नदी की पूजा एवं दीप उत्सव मनाया जा सके।

■ तीन जगहों पर होगा सेल्फी पॉइंट, सभी नागरिक सेल्फी के माध्यम से भी जुड़ें-

गंगा उत्सव को सफल बनाने में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। बोकारो जिला अंतर्गत तीन सेल्फी पॉइंट बनाये जा रहे हैं। पहला बोकारो मॉल, दूसरा तेनुघाट डैम तथा तीसरा बेरमो(फुसरो) स्थित हिंदुस्तान पूल के समीप। यह सेल्फी पॉइंट बहुत ही आकर्षक होगा। जहां पर सभी कोई सेल्फी ले सकेंगे।

■ उपायुक्त ने आमजनों से किया अपील-

उपायुक्त ने जिलावासियों से विशेष अपील किया है कि आगामी एक नवंबर से तीन नवंबर तक गंगा उत्सव करने जा रहा है। हम सभी अभी से ही अपने आस पड़ोस में जल जमाव, नदी – नाले, तालाब, डैम इत्यादि का साफ सफाई करें। इससे न केवल वातावरण शुद्ध होगा अपितु एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी होगा। हर नागरिक को अपने अपने सुविधा अनुसार प्रदर्शनी, चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता, पौधरोपण, श्रमदान स्लोगन, प्ले कार्ड इत्यादि के माध्यम से संदेश देने की बात कहीं। हाथ से हाथ मिलाकर, कंधे से कंधा मिलाकर सफाई अभियान में हिस्सा लेना है। अपने अपने संदेशपरक फोटो को नीचे दिये गए लिंक पर भेजना है ताकि हम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में गंगा उत्सव में जनभागीदारी हेतु अपने देश का नाम दर्ज करा सके।
https://www.facebook.com/events/1234551193723175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *