जमशेदपुर :- सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा कोरोना में लगातार सेवा की जा रही है,कोरोना पीड़ित(होम आइसलोट) लोगों को दवा,जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, सदस्यों द्वारा समय समय पर रक्तदान,जरूरतमंद मरीज़ो को प्लेटलेट्स दान आदि सेवा की जा रही है,इसी कड़ी में आज अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुवे सभा के सदस्य गौरव नागी ने ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स दान किये, जैसा कि ज्ञात है सभा के वाईस चेयरमैन चंचल भाटिया को ब्लड बैंक से चंचला देवी जो कि अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित है और एम जी एम हॉस्पिटल में एडमिट है,उनके लिये B+ प्लेटलेट्स की आवश्यकता के लिये संपर्क किया गया,उन्होंने सभा के सदस्यों से ब्लड ग्रुप को लेकर संपर्क किया,जिसमें सभा के गौरव नागी का ब्लड ग्रुप मिलने पर ब्लड बैंक जाकर प्लेटलेट्स दान किये,गौरव नागी इससे पूर्व कई बार रक्तदान कर चुके है,उन्होंने आज पहली बार प्लेटलेट्स दान किये,सभा के सदस्य गौरव नागी की हौंसला अफजाई के लिये सेंट्रल सिख नौजवान के वाईस चेयरमैन चंचल भाटिया एवं महासचिव दमनप्रीत सिंह इंदरजीत सिंह भी ब्लड बैंक में मौजूद थे,सभा ने गौरव नागी के इस पुनीत कार्य के लिये धन्यवाद किया, वही गौरव नागी को प्लेटलेट्स दान करने के लिये ब्लड बैंक की ओर से स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।