जमशेदपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल ने होली मिलन समारोह गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा में मनाया, इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा झारखंड के संयोजक श्री ताराचंद अग्रवाल, गायत्री प्रज्ञा पीठ आदित्यपुर के एस एन वर्णवाल ,साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह के एम के शर्मा, गायत्री मंदिर गोविंदपुर के कामाख्या सिंह ,गायत्री मंदिर मून सिटी मानगो की रेखा शर्मा, पूर्वी सिंहभूम जिले के महिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी , जिला युवा प्रतिनिधि प्रशांत कालिंदी, नवयुग दल के संयोजक संतोष श्रीवास्तव भी अपने अपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए । इस अवसर पर सर्वप्रथम नाद- योग सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । जिसमें जमशेदपुर की भजन गायिका निधि मिश्रा भी उपस्थित होकर गायत्री परिवार की बहनों के साथ भजन गाए। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक संतोष कुमार राय ने करते हुए सभी परिजनों के साथ साथ झारखंड वासियों को भी होली की शुभकामनायें दिये ।