

आदित्यपुर :- आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के हिन्दी मीडियम की शिफ्ट इनचार्ज एलेन गुड़िया का आज मर्सी हॉस्पिटल में निधन हो गया। ज्ञात हो कि पिछले तकरीबन 15 वर्षों से एलेन गुड़िया गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल से जुड़ी थी । लोगों के मुताबिक उनका स्वभाव बहुत मधुर था। सबको एक साथ मिलाकर चलने में वो विश्वास रखती थी। उनके निधन के बाद उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी के मुताबिक ऑर्गन फेल होने के वजह से उनका निधन हुआ है ।

