अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जमशेदपुर में आम चुनाव हुआ सम्पन्न, पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप रंजन को एक बार फिर मिली बागडोर

Spread the love

जमशेदपुर: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जमशेदपुर महानगर का चुनाव आज चित्रगुप्त भवन सोनारी में संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य रुप से चुनाव पर्यवेक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री सह सदस्यता प्रभारी के देखरेख में संपन्न हुआ. चुनाव प्रभारी के रूप में संजीव सिन्हा ने एक दिवसीय चुनाव में जो समय रखा गया था. नामांकन प्राप्त करने का समय 10:00 बजे पूर्वाहन. नामांकन पत्र जमा करने का समय 12:00 बजे दोपहर तक था, नामांकन पत्र की जांच 12:30 से 1:00 बजे तक जांच के उपरांत प्रकाशन 1:15 बजे नामांकन पत्र वापस लेने का समय 1:30 दोपहर नाम वापसी के पश्चात अंतिम प्रकाशन 1:45 दोपहर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ 2:00 बजे चुनाव के उपरांत विजई उम्मीदवार की घोषणा हुई. जिसमें एक नाम नामांकन पत्र में आया सर्वसम्मति बना सारे लोगों ने पूर्व जिला अध्यक्ष फिर से उनको चुना गया. अनूप रंजन के साथ में 15 डेलिगेट्स चुने गए.

इस चुनाव प्रक्रिया में जो लोग उपस्थित थे अनूप रंजन, श्याम बिहारी लाल, संजीव सिन्हा, नरेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, शशांक शेखर, अतुल चंद्र, अजय कुमार वर्मा, शम्मी कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, विक्रांत शेखर आरबी सरन आलोक कुमार सिन्हा, अश्वनी श्रीवास्तव, चुनाव पदाधिकारी प्रदेश के अजय कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. आज चुने गए अध्यक्ष अनूप रंजन ने कहा कि पिछले कार्य काल से बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा समाज में जितनी भी तरह की कठिनाई है. समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम मैं करूंगा सभी लोगों ने ताली बजाकर अध्यक्ष का स्वागत किया माला पहनाकर सभी लोगों ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिंदाबाद प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव जिंदाबाद अनूप रंजन जिंदाबाद के नारे के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे सबका मुंह मीठा कराया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महामंत्री श्याम बिहारी लाल जी ने किया उसके बाद चुनाव सभा की समाप्ति की घोषणा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *