

हरेलाल महतो से मिले परशुराम शक्ति सेना के महासचिव एवं सचिव ईचागढ़ में परशुराम को मजबूत करने को लेकर करेंगे काम : रंजीत झा

जमशेदपूर (संवाददाता ): आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह सदस्य और इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो से बुधवार को चांडिल स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में परशुराम शक्ति सेना के केंद्रीय महासचिव रंजीत झा सचिव मुकेश झा ने मुलाकात की जहां महासचिव रंजीत झा ने बताया संगठन को मजबूत कर एवं इचागढ़ में काम करने को लेकर वार्ता की गई, जहां श्री महतो जी ने कहा की परशुराम शक्ति सेना को मजबूत करने को लेकर काम करेंगे साथी ही ईचागढ़ में परशुराम शक्ति सेना को लेकर हर हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को महा आरती के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी साथ ही साथ परशुराम शक्ति सेना से लोगों को जोड़ा जाएगा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)