जमशेदपुर:- जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली टाटा-छपरा एक्सप्रेस से अब यात्री जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते है. रेलवे ने टाटा-छपरा एक्सप्रेस पर ये सुविधा गुरुवार से शुरू कर दी है. इसके पूर्व 4 जुलाई को रेलवे ने यह सुविधा टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से शुरू कर दी थी. वहीं टाटा-यशवंतपुर में 8 जुलाई से यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर सकते है. इसके अलावा टाटा-कटिहार से 9 जुलाई टाटानगर से खुलाने या होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यह सुविधा 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी. कोरोना काल की शुरुआत से ही रेलवे ने यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. धीरे-धीरे कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ पर यात्री जनरल टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते थे. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है.
Reporter @ News Bharat 20