जमशेदपुर (संवाददाता ):- कोरोना काल के दर्द को बयां करना आसान नहीं है। क्योंकि इस त्रासदी में हर इंसान ने अपने को खोया है। इसी क्रम में शहर के युवा कलाकारों ने ‘घर चला’ एलबम लांच किया है। जिसमें कोरोना काल में घटित घटनाओं को संग्रह कर एक वीडियो एलबम बनाया गया है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने किया। साकची स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो बनाने वाले सभी कलाकार मौजूद थे। इस गीत को द माही प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। इसके निर्देशक व गीतकार महेंद्र कुमार हैं। वहीं सुजीत कुमार गुप्ता ने आवाज दी है। इस मौके पर चर्चित गायक अजीत अमन ने बताया कि गीत के बोल काफी अच्छे है। कोरोना काल के दौरान हुई घटनाएं व परेशानी को एक गीत के माध्यम से बयां किया है। उम्मीद है कि इसे लोग काफी पसंद करेंगे। वहीं एलबम के निर्देशक महेंद्र कुमार ने कहा कि यह गीत कोरोना के शिकार हुए लोगों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजली है। इस अवसर पर मनोज पांडेय, रोहन पांडेय, मुन्ना सिंह चौहान, दीपक कुमार, राहुल आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)