सरायकेला :- सरायकेला के गौरांगडीह के पास शनिवार को सड़क हादसे में टेंपो के पलट जाने से उसपर सवार 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों का इलाज जारी है.
ससुराल जा रहे थे टेंपो चालक
आदित्यपुर निवासी टेम्पो चालक जर्मन गोडसोरा अपनी पत्नी, तीन पुत्री और पड़ोस की रहने वाली उसकी बेटी की सहेली को लेकर चाईबासा के गिधीबासा अपने ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान गौरांगड़ीह के समीप टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई. टेम्पो के पलट जाने से उनकी दो बेटी 10 वर्षीया अंजु गोडसोरा और 12 वर्षीया अंजना गोडसोरा तथा पड़ोस की रहने वाली उनकी बेटी की सहेली 12 वर्षीया नागी गागराई गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जर्मन गोडसोरा की छोटी बेटी अंजु गोडसोरा की मृत घोषित कर दिया. घटना में घायल अन्य दोनों बच्चियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.