जबलपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, कार में मिली लाश, फर्जी पत्रकार गैंग के सदस्य की तलाश

Spread the love

मध्यप्रदेश:- मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम मंगेली स्थित नर्मदा नदी के पुल पर एक युवती अनिभा केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई, युवती की हत्या किए जाने का खुलासा भी उस वक्त हुआ है, जब राह चलते लोगों ने युवती की लाश स्विफ्ट कार की पिछली सीट पर खून से लथपथ हालत में देखी, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, पुलिस को उस युवक बादल पटेल की तलाश है जो फर्जी पत्रकार गैंग का सदस्य है, जिसे पुलिस पूर्व में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर चुकी है, युवती भी बादल पटैल के साथ ही कार में रही.

पुलिस के अनुसार ग्राम मंगेली हाईवे रोड स्थित नर्मदा नदी के पुल पर खड़ी स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9414 में आज देर शाम एक युवती अनिभा केवट उम्र 24 वर्ष निवासी जोगनी नगर रामपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद लाश को कार में छोड़कर बादल पटेल नामक बदमाश भाग निकला, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती अनिभा पटेल की खून से लथपथ हालत में लाश पिछली सीट पर पड़ी है, कार के अंदर पिस्टल व कारतूस भी मिले है. पुलिस ने कार मालिक की तलाश की तो पता चला कि उक्त कार बजरंग नगर रांझी निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल की है, जिन्होने बताया कि दोस्त बादल पटेल अक्स उनकी मांग सुबह ले जाता था, पुलिस अब बादल पटेल नामक बदमाश की तलाश कर रही है, जो विजय कुमार लाल से कार मांग कर ले जाता था, उसके मिलने के बाद ही युवती अनिभा पटेल की हत्या के मामले से पर्दा उठ सकेगा. कार में एक चैनल का नाम लिखा माईक भी मिला है-
पुलिस को कार की तलाशी के दौरान पिस्टल, कारतूस के खोखे के अलावा एक मीडिया चैनल की आईडी लिखा हुआ माईक भी मिला है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बादल पटेल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जिसके मिलने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा

फरार युवक पहले भी पकड़ा जा चुका है-
_चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि संदिग्ध बादल पटैल जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है, उसे पूर्व में फर्जी पत्रकार मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बादल पटेल व इसके कई साथी फर्जी पत्रकार बनकर लोगों को धमकी देते रहे, जिनके खिलाफ मदनमहल सहित अन्य थानों में प्रकरण दर्ज किए गए है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *