

जमशेदपुर : जिले के पोटका की बात करें तो वहां पर पिछले कई माह से कार से बकरी की चोरी हो रही है. कार पर सवार होकर लोग आते हैं और बकरी को कुछ खिलाने का झांसा देकर करीब बुलाते हैं और उठाकर कार में खींच लेते हैं. यह धंधा कई माह से चल रहा है. इसको लेकर खासकर गांव के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. आज भी कुछ इसी तरह का मामला कोवाली के तेतला गांव से सामने आया है. यहां से कार सवार लोगों ने दो बकरी को पावरोटी खिलाने के बहार कार में खींच लिया. गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर कार सवारों को पकड़ने की भी योजना बनाई थी, लेकिन वे रफ्तार में फरार होने में सफल हो गए. अंत में उनकी कार राजनगर ईलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


Reporter @ News Bharat 20