

जमशेदपुर : डांगवापोसी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी में फीस प्लेट नहीं लगा होने के कारण सोमवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. प्रथम दृष्टया जांच में इस तरह की बातें सामने आयी है. मालगाड़ी रोल होने से मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. घटना में मालगाड़ी का डिब्बा दूसरी मालगाड़ी पर चढ़ गयी थी. घटना की जांच में खुद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम पहुंचे हुए थे. इस तरह के मामले को रेलवे की भाषा में मानवीय भुल की संज्ञा दी जाती है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रेल के वरीय अधिकारी जांच पूरी करने के बाद संबंधित रेल कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे. घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं और इसके लिए एक टीम भी बनायी गयी है. जल्द ही टीम में शामिल टेक्निकल अधिकारी अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट लोको शेड के पास इस तरह की कई घटनायें घटित हो चुकी हैं.

Reporter @ News Bharat 20