

करगहर रोहतास :- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रखंड के स्थानीय जगजीवन राम स्टेडियम करगहर में शनिवार को दो दिवसीय कुश्ती दंगल मुकाबला का आयोजन किया गया ।जिस कुशती दंगल मुकाबला का उद्धाटन पूर्वी जीप सदस्य शकील अहमद ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन पहलवान एवं संचालन दीपक रंजन वर्मा ने की।कुश्ती दंगल देखने आए भारी संख्या में दर्शको ने पुरूष और महिला पहलवान का जमीनी दाब का कुशती दंगल देखकर बहुत आनंद लिया।आयोजक मोहन पहलवान ने सभी आगत अतिथियो को पगडी बाधकर सम्मानित किया ।कुश्ती में महिला पहलवान शिवागी(बक्सर),रोशनी(इलाहाबाद ), रिकु कुमारी, मनिषा कुमारी,देवा थापा नेपाल, रितेश पहलवान गाजीपुर, बाबी पहलवान जम्मू कश्मीर, ठाकुर मक्खन सिंह हिमाचल प्रदेश,बब्लू पहलवान, नरेश पहलवान सहित आदि जगहों पहलवान कई पहलवान शामिल थे।दो दिवसीय कुशती दंगल का कोच (रेफरी )का काम मंगला पहलवान गाजीपुर के कंधे पर थी जो बेरूखी अंदाज में निभा रहे थे।मौके पर विधायक संतोष मिश्रा, पूर्व प्रमुख सह पैक्स अध्यक्ष विजेंदर सिंह यादव,राजद नेता वकील यादव,कन्हैया उपाध्याय, अरविंद सिंह,मुखिया प्रतिनिधि मुश्ताक अंसारी,भाजपा नेत्री गुलबासो पांडेय,जय गोपाल सिंह,मुखिया प्रत्याशी उमेश चौधरी, मुखिया प्रत्याशी फिरोज राईन,धनंजय पाण्डेय,रमन सिंह,मीडिया प्रभारी संजय यादव, इस्तेयाक आलम,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

