राजकीय राजपति मध्य विद्यालय दावथ का मैदान बना तालाब

Spread the love

रोहतास:- विद्यालय हो मगर मैदान न हो तो विद्यालय की सार्थकता अधूरी रह जाती है। स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक समृद्धि दी जाती हैं।प्रखंड का सबसे पुराना राजकीय राजपति मध्य विद्यालय आज अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। ऐसा नहीं की विद्यालय के पास मैदान नहीं है, । मगर अफसोस इस बात का है कि मैदान तालाब बना हुआ है। जल जमाव इस कदर की पानी से दुर्गध निकल रहा है। स्कूल शिक्षक व छात्रा नाक बंद कर विद्यालय में प्रवेश करते हैं, वे बाहर निकलते है। वही दावथ का एक मात्र यही खेल मैदान हैं।जहाँ गांव के बच्चे भी शाम को आकर खेलते हैं।सेना में जाने के लिए दौड़ की तैयारी भी दावथ व आसपास के गाँव के नौजवान आकर यही करते हैं। फुटबॉल खिलाड़ी ,बिटू कुमार, रोहित वर्मा ,शिवम तिवारी सहित कई लोगों ने बताया की मैदान में जल जमाव के कारण बहुत परेशानी का हो रही है
यह जल जमाव बीमारी का भी कारण हैं।, कोई विकल्प फिलहाल नहीं दिख रहा। इसका नतीजा है कि आज इस विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। मगर आज यह समस्याओं के भंवर में डूबा है। अभी तक इस खेल के मैदान पर शासन और प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है। जब की इसी मैदान से होकर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ। की छात्राएं भी पढ़ने जाती हैं। समाजसेवी व राजनीतिक लोग भी इस समस्या के तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *