करीम सिटी कॉलेज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस, परिसदन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर के करीम सिटी में बुधवार से कृषि और ग्रामीण विकास और आर्थिक विकास में उनकी सहभागिता और हिस्सेदारी विषय पर एक।दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मौजूद रहे. राज्यपाल हवाई मार्ग से शहर पहुंचे जहां बिष्टुपुर स्थित परिसदन में कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, जिले की उपायुक्त विजय जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. परिसदन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से राज्यपाल रमेश बैस सीधे करीम सिटी कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा सरकार की नीतियों के कारण आज किसान खुशहाल हो रहे है. देश की अर्थव्यवस्था तभी सुदृढ़ बन सकती है जब देश के किसान खुशहाल होंगे. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना होगा इसके लिए किसानों के लिए अलग से नीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि देश का किसान आज भी चिंतित है, जरूरत है उन्हें अधिक से अधिक साधन संपन्न बनाने की. कार्यक्रम में देशभर के नामी-गिरामी वैज्ञानिक एवं प्रोफेसरों ने भी हिस्सा लिया. अपने संबोधन में उन्होंने वैज्ञानिकों एवं प्रोफेसरों को कृषि आधारित तकनीकों का इजाद करने की अपील की, ताकि उन्नत भारत में किसानों की भूमिका और अधिक सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *