सरायकेला: गोड़ सेवा संघ एवं संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के संयुक्त तत्वधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय में वार्षिक महाधिवेशन सह संकल्प दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गोराई ने कार्यक्रम की शुरुआत की. सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई. साथ ही करीब 1000 जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया. समाज के 500 गणमान्य लोगों को कॉल देकर सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 800 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई. समाज में एकजुटता का संदेश दिया गया. मौके पर डॉ संजय गिरी ने बताया जमशेदपुर से स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग गायनिक शिशु रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों में स्वास्थ्य सेवा की. मौके पर गौड़ सेवा संघ के संरक्षक राजु गिरी,वीरेन्द्र प्रधान,दिलीप प्रधान,जगत किशोर प्रधान,अनिल प्रधान,मदन प्रधान,नीलमाधव प्रधान,डॉ संजय गिरी,सानतुनु प्रधान,सुग्रीव प्रधान,आशुतोष प्रधान,अनंतो प्रधान,संजीव प्रधान व बाबूलाल प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
Reporter @ News Bharat 20