

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. खबरों के मुताबिक, रूपाणी दोपहर में करीब 3 बजे राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उसके बाद उनके इस्तीफे की खबरें बाहर आईं. संभावना जताई जा रही है कि रूपाणी अचानक ही त्यागपत्र देने को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने हैं और इसके पहले ही उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. रुपाणी के इस्तीफे ने गुजरात में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी अटकलें बढ़ने लगी हैं.


Reporter @ News Bharat 20