चाईबासा:- जमशेदपुर बस ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उद्यमी, समाजसेवी एवं महिवाल ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से मिला। एसोसिएशन की ओर से उन्हें गुलदस्ता भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर पप्पू ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से परिवहन से संबंधित समस्याओं की चर्चा की और उनके निदान के लिए किए जा रहे प्रशासनिक उपायों की सराहना की। इसके साथ ही पंचायत चुनाव में गाड़ी चालकों के लिए की गई अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए आभार भी जताया। वहीं एसपी आशुतोष शेखर द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी को यदि तकलीफ हो तो वे उनसे सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। समस्याओं का समाधान कानूनी दायरे में रहकर किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कुलविंदर सिंह, जसवीर सिंह सोनी, रघुवंशमणि सिंह, सुधीर कुमार आदि शामिल थे।