दावथ/रोहतास:- गुरु कृपा बिनु सब जग सुना।बिना गुरु के कृपा के ज्ञान अधूरा होता है।इसलिये गुरु के शरण मे जाए तभी इस संसार रूपी भवसागर से मौक्ष की प्राप्ति हो सकेगी।उक्त बातें परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर में पयहारी जी महाराज की वार्षिक गुरु पूजन के पश्चात प्रवचन में महेश्वर दास त्यागी जी महाराज ने कही।उन्होंने कहा कि ईश्वर से साक्षात्कार गुरु ही कराते है।गुरु ज्ञान है,ज्योति है,प्रकाश है,गुरु की हृदय में बहती ज्ञान की अविरल धारा सदा अपने शिष्यों को आह्लादित करते रहती।बस जरूरत है गुरु से परामर्श ले सत्य व अहिंसा के पथ पर चलने की।वार्षिक पूजन में पहुंची भक्तों की टोली पूरे आस्था के साथ पयहारीजी महाराज की पूजन अर्चना किया।तत्पश्चात गुरु की आरती उतार मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान भक्तों की जय पयहारी जी की जयकारे से पूरा कुटीधाम गुंजायमान हो उठा।उपेंद्र दास ने बताया कि यह पूजनोत्सव प्रति वर्ष विभन्न तिथियों को किया जाता है।महाराज जी की कृपा ऐसी की पूजा अर्चना में शामिल होने मात्र और गुरु से नेह लगाने मात्र से ही भक्तों का कष्ट दूर हो जाता है।वही दूसरी तरफ वार्षिक पूजन के अवसर पर भोजपुरी लोकगीत के दिग्गज कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की गई।जिसके धुन पर श्रोता गण झूमने को विवश हो गए।भजन संध्या में गीतकार बिजेंद्र यादव, चंदन यादव,गायक लालबाबू शर्मा,रितेश कुमार,अक्षरा गुप्ता,गोपाल जी,विकास कुमार सहित दर्जनों गायक शामिल थे। मंच का संचालन गोल्डेन प्रिय ने किया।
Reporter @ News Bharat 20