बिहार : बिहार की राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड के कौरिया पंचायत के मध्य विद्यालय से एक वीडियो सामने आया है. जिसमे महिला हेडमास्टर और महिला शिक्षक के बीच जमकर मारपीट हो रही है. इन दो महिला शिक्षिका के बीच लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यहां महिला हेडमास्टर और एक शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पहले दोनों के बीच स्कूल में तीखी बहस हुई। फिर दोनों स्कूल से बाहर निकलकर झगड़ते हुए खेत तक आ गईं. उन्होंने एक दूसरे के बाल खींचे, मुक्के मारे. शिक्षकों को लड़ते देख लोगों की भीड़ जुट गई.
बताया जा रहा है कि हेडमास्टर का नाम कांति कुमारी और उसके साथ झगड़ने वाली टीचर का नाम अनिता कुमारी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले दोनों क्लासरूम के अंदर बहस करती हैं। फिर कांति कुमारी क्लास से बाहर आती है तो अनिता उसके पीछे चप्पल लेकर दौड़ती है. फिर दोनों में जमकर मारपीट होती . कई महिलाओं ने उन्हें छुड़ाने की भी कोशिश की, लेकिन दोनों शिक्षिका एक दूसरे को मारती रही. इस दौरान आसपास मौजूद लोग दोनों का वीडियो बनाते नजर आये. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे.