बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):-आखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का अरविंद चौधरी के सचिव बनाये जाने पर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है तथा कहा कि इनके मनोयन से संगठन की मजबूती मिलेगी।बधाई देने वालो में रिषी कुमार,बंसत चौधरी,संजय वर्मा ,विजय कुमार चौधरी ,वषिष्ठ राम,विकी पटेल,राजु जी,अशोक चौधरी,अधिवक्ता सुधिर चौधरी आदि शामिल है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)