

राँची/जमशेदपुर :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव द्वारा राँची के निर्वाचन सदन (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय-झारखंड) में आयोजित सम्मान समारोह में जमशेदपुर के एकमात्र समाजसेवी वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक हरि सिंह राजपूत को आई ए एस सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के हाँथो प्रशसित पद प्रदान किया गया । ज्ञात हो कि सरकार द्वारा वोटरों को जागरूक करने हेतु वोटर हेल्पलाइन ऐप को जारी किया गया था जिसमे हरि सिंह ने लोगो को जागरूक करने हेतु समाज मे अपना अहम योगदान दिया था साथ ही समाज सेवा मे अपना अहम योगदान देते आये है जिस वजह से जमशेदपुर से एकमात्र उनको चयनित किया गया । झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में हरी सिंह राजपुत के कार्यो की जमकर सराहना की और आगे भी सरकार के द्वारा जागरूकता पहल में आगे भी साथ देने की इच्छा जाहिर की। समाजेसेवी हरि सिंह राजपूत के साथ मोहित सिंह,सन्दीप सिंह,शिवहरि तिवारी,फिलोमेन बेहरा को भी धन्यवाद दिया और उनकी हौसलाअफजाई कर मनोबल बढ़ाया ।


Reporter @ News Bharat 20