

जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी निर्मल नगर के रहने वाले अमित कुमार शर्मा को कुछ लोगों ने फोन कर बुलाया था उसके बाद उसका अपहरण कर लिया. घटना के बाद मामला सोनारी थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों में सोनारी खुंटाडीह का समीर, पश्चिम बंगाल पुरूलिया और राजीव, सोनारी रोड नंबर 5 का लड्डा, विशाल दत्ता, अजय माहली, सूरज बागती, और सागर दास को बनाया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल को दिन के 5 बजे से लेकर रात के 11 बजे के बीच की है. आरोपियों ने मोबाइल पर फोन कर फागु बाबा के बाद अमित (32) को बुलाया था. इसके बाद से वे घर पर नहीं लौटे. घटना के संबंध में अमित की पत्नी कस्तुरी शर्मा का कहना है कि एक योजनाबद्ध तरीके से उनका अपहरण किया गया है. उनके साथ अनहोनी भी हो सकती है.


Reporter @ News Bharat 20